trendingVideos11836391
Videos

जिसे समझ रहे थे चांद के 'धब्बे', Chandrayaan-3 ने बताई उसकी हकीकत, देखें वीडियो

जब Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर (Vikram Lander) चांद से करीब 70 किलोमीटर दूर था, तब ISRO ने चांद का वीडियो जारी किया, जिसे लैंडर पोजिशन डिटेक्शन कैमरा (LPDC) से रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो में चांद के गड्ढे यानी क्रेटर्स को साफ-साफ उनके नामों के साथ देखा जा सकता है. इससे पहले लोग इन्हें चांद के 'धब्बे' समझते थे. इसरो ने मुताबिक 23 अगस्त 2023 की शाम Chandrayaan-3 चांद पर लैंड करेगा और लैंडिंग की लाइव लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग 23 अगस्त की शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू की जाएगी.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More