trendingNow12050414
Hindi News >>देश
Advertisement

PM Modi Program Today : गुजरात में PM मोदी का रोडशो, साथ में होंगे यूएई के 'दोस्‍त' शेख मोहम्‍मद

9 जनवरी को सुबह करीब 9.30 बजे पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, उसके बाद शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे.

PM Modi Program Today : गुजरात में PM मोदी का रोडशो, साथ में होंगे यूएई के 'दोस्‍त' शेख मोहम्‍मद
Stop
Atul Chaturvedi|Updated: Jan 09, 2024, 08:58 AM IST

Pravasi Bharatiya Divas (January 9)- अहमदाबाद: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि ये खास मौका उनके लिए है जिन्‍होंने दुनिया में अपनी क्षमता और उपलब्धियों से भारत का नाम रोशन किया है. हमारी समृद्ध परंपरा को संरक्षित रखते हुए वैश्विक संबंधों को मजबूत करने में भारतवंशियों का योगदान अहम है. वे दुनिया में भारत की स्पिस्टि को आगे बढ़ाने के साथ एकता एवं विविधता के बोध को विकसित कर रहे हैं.   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ (वीजीजीएस) के उद्घाटन से एक दिन पहले मंगलवार को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे.

अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात-पूर्व) सफीन हसन ने कहा कि तीन किलोमीटर लंबा रोड शो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री द्वारा यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी करने के बाद शाम को शुरू होगा.

हसन ने कहा, ‘‘रोड शो इंदिरा ब्रिज पर समाप्त होगा, जो अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ता है. ब्रिज सर्कल से, दोनों गणमान्य व्यक्ति गांधीनगर में अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार को गांधीनगर में महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर में शिखर सम्मेलन के 10वें सत्र का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, आठ से 10 जनवरी तक गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी विश्व के नेताओं, शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

9 जनवरी को सुबह करीब 9.30 बजे पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, उसके बाद शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे.

शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है.

इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 साझेदार देश और 16 साझेदार संगठन हैं.

Read More
{}{}