trendingNow11657019
Hindi News >>देश
Advertisement

Varun Gandhi on Corruption: BJP पर बरसे वरुण गांधी! बोले- जिनकी हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी वो...

Varun Gandhi Attacks BJP: बीजेपी सांसद ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आज आप जब थाने जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. पेंशन, कमरा, आवास लेने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं. यह जो पाप है, ये जो भ्रष्टाचार का समय चल रहा है, आपको क्या लगता है कि यह आपकी गलतियों की वजह से नहीं हो रहा है.' 

Varun Gandhi on Corruption: BJP पर बरसे वरुण गांधी! बोले- जिनकी हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी वो...
Stop
Rachit Kumar|Updated: Apr 17, 2023, 09:27 PM IST

Varun Gandhi News: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को राजनीति में भ्रष्टाचार का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वे आज पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं.' वरुण ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के ललौरीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में राजनीति में भ्रष्टाचार की तरफ इशारा किया. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वह आज पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं, है कि नहीं.' उन्होंने कहा, 'जो लोग चुनाव के पहले और उसके बाद कॉलोनियां बनाते थे, वे अब पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं.' वरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके तरह-तरह के मायने निकले जा रहे हैं.

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आज आप जब थाने जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. पेंशन, कमरा, आवास लेने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं. यह जो पाप है, ये जो भ्रष्टाचार का समय चल रहा है, आपको क्या लगता है कि यह आपकी गलतियों की वजह से नहीं हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'जब भी चुनाव आता है तो लोग जाति-धर्म के आधार पर वोट देते हैं. लोग यह नहीं सोचते कि किसी अच्छे इंसान को जिताएं. लोग यह नहीं सोचते कि कट्टर ईमानदार को जिताएं. लोग यह सोचते हैं कि यह प्रत्याशी सहधर्मी है इसलिए इसके साथ चलो.'

अतीक को लेकर कही ये बात

दूसरी ओर प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर भी वरुण गांधी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश ताकतवर तभी होगा, जब हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति बंद होगी. उन्होंने कहा, 'मैं हिंदू हूं, मैं वह शख्स नहीं हूं जो वोट की खातिर टोपी पहने और मजार में जाए. आज एक समाज को डराया जा रहा है. देश के लिए यह अच्छी बात नहीं है. मैं समाज और आम आदमी के लिए यह बात कह रहा हूं, अतीक जैसे अपराधी के लिए नहीं.' आगे वरुण गांधी ने कहा, 'यह मुमकिन तभी होगा, जब लोगों को नौकरियां मिलेंगी, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. जब मैं चुनाव में उतरा तो न पैसे खर्च किए और न ही शराब बांटी. न ही मेरे कार्यकर्ताओं ने लूट-खसोट या फिर बदले की राजनीति की.'

(इनपुट- पीटीआई)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Read More
{}{}