trendingVideos01236147/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Video: पाइप लाइन की चल रही थी खुदाई, अचानक प्रकट हो गईं 'लक्ष्मी'

Jhansi: झांसी में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सुखनई नदी के किनारे पानी की पाइप लाइन डालने को लेकर जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी. इसी दौरान जमीन से खजाना निकल आया. खजाने में चांदी के कई सिक्के निकले. मौके का फायदा उठा कर कुछ लोग सिक्के लेकर भाग खड़े हुए. खजाने कि खबर इलाके में जंगल की आग के जैसे फैल गई. जिसके बाद हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. बता दें कि हर घर नल जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डाली जा रही थी. खुदाई के दौरान सन 1901 के आसपास के एक रुपये के 70 से 80 सिक्के जमीन से निकले हैं. जिसमें कुछ छोटे और कुछ बड़े सिक्के हैं. कुछ लोग बोल रहे हैं कि चांदी के सिक्के हैं या अन्य धातु के हैं इसकी जांच कराई जा रही है. वहीं जो लोग सिक्के लेकर भागे थे पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More