trendingVideos01257766/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Kedarnath Landslide: गौरीकुंड में प्रसिद्ध गौरीमाई मंदिर के पीछे हुआ लैंडस्लाइड, मंदिर पर आ सकता है बड़ा खतरा, देखें वीडियो..

Kedarnath Landslide: रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में प्रसिद्ध गौरीमाई मंदिर के पीछे भूस्खलन होने का वीडियो सामने आरा है. भूस्खलन आने की वजह से भारी मात्रा में मंदिर के आंगन में मलबा भी गिरा है.ये भी कहा जरा है की भारी बारिश की वजह से भूस्लखन बड़े पैमाने पर भी हो सकता है जिसकी वजह से मंदिर पर खतरा भी बढ़ सकता है. भूस्लखन की वजह मंदिर के आंगन में भारी मात्रा में मलबा गिरा है. गौरीमाई मंदिर में माता पार्वती की पूजा की जाती है. यात्री केदारनाथ यात्रा के दौरान इस स्थान पर रूकते हुए इस कुण्ड में स्नान करते है और फिर यात्रा के लिए आगे बढ़ते है. भूस्लखन की वजह मंदिर के आंगन में भारी मात्रा में मलबा गिरा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More