trendingVideos01874261/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Varanasi Balloon Festival: अब 6 महीने तक कर सकेंगे काशी का हवाई दर्शन, जानिए कैसे

Varanasi Hot Air Balloon: उत्तर प्रदेश में वाराणसी पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र हो चुका है और हर दिन बनारस में इस क्षेत्र को नया आयाम मिल रहा है. इसी कड़ी में बनारस के पर्यटन को एक और ऊंची उड़ान मिलने जा रही है जहां एयर बैलून फेस्टिवल को नियमित तौर पर आयोजित करने की तैयारी है. दरअसल लखनऊ के पर्यटन कार्यालय और VDA के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है जिसमें हॉट एयर बैलून फेस्टिवल को वाराणसी में नियमित तौर पर आयोजित किया जाएगा। बताते चले कि हॉट एयर बैलून का आयोजन केवल साल में 3 दिनों के लिए किया जाता था। पर पर्यटको को एडबेंचर की सुविधा देते हुए अब अक्टूबर से मार्च महीने में आसमान से काशी का दर्शन कराया जाएगा जिससे काशीवासी काफी उत्साहित है।

Video Thumbnail
Advertisement
Read More