trendingVideos01219054/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

National Herald Money Laundering Case: जानें नेहरू के शुरू किए अखबार नेशनल हेरल्ड पर क्यों छिड़ी है कानूनी जंग

नेशनल हेरल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार को फिर राहुल गांधी से कई घंटों तक पूछताछ हुई. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भी समन किया था लेकिन सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव होने की वजह से अभी अस्पताल में भर्ती हैं. नेशनल हेरल्ड मनी लॉन्ड्रिंग का ये पूरा मामला 2010 में गांधी परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी... यंग इंडिया लिमिटेड से जुड़ा हुआ है. ये कंपनी करीब... 5 लाख रुपये की संपत्ति से... शुरू हुई लेकिन आज उसके पास करीब आठ सौ करोड़ रुपये की संपत्ति है. और वो भी तब... जब कंपनी फिलहाल किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधि में शामिल नहीं है. और यंग इंडिया लिमिटेड की संपत्ति में यह इजाफा हुआ केवल एक सौदे की वजह से..वो सौदा था नेशनल हेरल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी ...असोसिएडिट जनर्ल्स लिमिटेड के अधिग्रहण का...​

Video Thumbnail
Advertisement
Read More