trendingVideos01308925/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

कोचिंग सेंटर में किया हंगामा, छात्रों पर सटाया तमंचा दी जान से मारने की धमकी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

महाराजगंज जनपद के घुघली कस्बे में संचालित एक कोचिंग सेंटर पर गुरुवार को अचानक कुछ युवक पहुंच गए. युवक तमंचा लहराते हुए कुछ छात्रों को जान से मारने की धमकी देते हुए हंगामा मचा रहे थे. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगे, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान जनपद कुशीनगर के बरईपट्टी निवासी सुधांशु उपाध्याय के पास से एक अदद कट्टा और एक नितेश प्रजापति की जेब से एक कारतूस बरामद हुआ. आरोपी युवकों को गिरफ्तार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नितेश प्रजापति उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था. उसका कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर एक छात्र से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने पहचान के लोगों को मारपीट के लिए बुलाया था. एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More