Zee UP-Uttarakhand >>Videos
Videos

उत्तराखंड में अनोखी पहल, एयर एम्बुलेंस की हुई शुरुआत

Air Ambulance: उत्तराखंड में दुर्घटना के बाद मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर इमरजेंसी सर्विसेज की शुरुआत की गई है. हादसों के बाद अब घायलों को एयर एंम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा, क्योंकि हादसे के तुरंत बाद मरीज को इलाज मिलना बहुत जरूरी है. दुर्घटना के एक घंटे के अंदर अगर घायल को इलाज मिल जाए तो उसके घायल के जल्दी ठीक होने की संभावना होते हैं. इसीलिए हादसे के बाद शुरूआती पहले घंटे को Golden Hour कहा जाता है. रोड एक्सीडेंट्स के कारण ही यह अनोखी पहल की गई है.

|Apr 06, 2023, 01:35 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos