trendingVideos02383361/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

watch video: कच्ची सड़क ने आस्पताल जाने से रोका मरीज, ग्रामीणों की सूझ-बूझ ने बचाई मासूम बच्चे की जान

Gonda Video: खबर गोंडा से है. जहां गोंडा जिले में रूपईडीह विकासखंड अंतर्गत गोनरिया ग्राम पंचायत से विकास को आईना दिखाते हुए एक तस्वीर निकलकर सामने आई है. जहां तमाही पुरवा गांव में आने-जाने के लिए सही से रास्ता न होने के चलते गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही है और बीमार होने पर चारपाई का सहारा लेकर मरीजों को 1 किलोमीटर दूर पक्की सड़क पर ले जाना पड़ रहा है. कल से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां डायरिया और बुखार होने पर बीमार 14 साल के आदर्श त्रिवेदी को गांव के लोग चारपाई पर ही लेटा करके इलाज कराने के लिए ले जाते हुए दिखाई दे रहे है. गांव में रास्ता न होने के चलते एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण बीमार 14 वर्षीय आदर्श त्रिवेदी को ग्रामीण चारपाई पर ही लेकर एक किलोमीटर पैदल गांव के बाहर पहुंचे. जहां पक्की सड़क पर किसी तरीके से साधन की व्यवस्था करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आर्यनगर ले गए ले गए. जहां बीमार 14 वर्षीय आदर्श त्रिवेदी का डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया है. ग्रामीणों का 14 वर्षीय आदर्श त्रिवेदी को चारपाई पर लेकर गांव के बाहर पक्की सड़क तक जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ने विकास की पोल खोल दी है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More