trendingVideos02219654/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

May 2024 Festivals: मई में अक्षय तृतीया, और बुद्ध पूर्णिमा सहित कई व्रत और त्योहार, देखें लिस्ट

May 2024 Vrat and Festival List:  बुधवार से मई को महीना शुरु हो रहा है और 24 अप्रैल 2024 से वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. अक्षय तृतीय का त्योहार वैशाख माह का प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस दिन सोने की खरीदारी की जाती है. वैशाख में कृष्ण के माधव रूप की पूजा करते हैं. इसलिए इसे माधव मास भी कहा जाता है. इस महीने सभी देवी-देवता जल में वास करते हैं. ये महीना स्नान-दान, मांगलिक कार्य, जल दान के लिए बेहद फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं वैशाख माह 2024 यानी मई महीने के व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More