Zee UP-Uttarakhand >>Videos
Videos

Chhath Puja 2023: आज से छठ महापर्व शुरू, जानें नहाय, खाय और खरना समेत सभी जरूरी बातें

Chhath Puja 2023 Nahay Khay Kharna:  आज से छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है.  36 घंटे तक चलने वाले छठ महापर्व के दौरान व्रती महिलाएं पानी तक नहीं पीती हैं. इसलिए इस पर्व का महापर्व कहा जाता है. इस वीडियो में आपको बताते हैं इस साल के छठ महापर्व के नहाय, खाय और खरना से संबंधित जरूरी बातें. छठ महापर्व 17 नवंबर 2023, यानी आज से शुरू हो चुका है और 20 नवंबर 2023, को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा. यह त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रमुखता से मनाया जाता है.

Pradeep Kumar Raghav |Nov 17, 2023, 10:21 AM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos