trendingVideos02167583/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Chhadi Mar Holi 2024: नटखट कान्हा की याद में छड़ीमार होली, गोकुल में ग्वालों-गोपिकाओं के बीच उड़ा रंग गुलाल

Chhadi Mar Holi 2024: व्रज में होली का उत्सव मनाने के लिए हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. फुलेरा दूज के दिन मथुरा में होली के उत्सव की शुरूआत होती है. इसके बाद यहां लड्डू होली, लट्ठमार होली, छड़ीमार होली, होली, दाऊजी का हुरंगा जैसे उत्सवों का अलग ही जश्न देखने को मिलता है. होली से पहले आज गोकुल में छड़ीमार होली खेली गई. इस मौके पर जमकर रंग-गुलाल उड़े. लोग नाचते-गाते नजर आए. आपको बता दें, कान्हा बचपन में बड़े चंचल हुआ करते थे. उन्हे गोपियों को परेशान करने में आनंद मिलता था, इसलिए गोकुल में कान्हा के बालस्वरूप को अधिक महत्व दिया जाता है. नटखट कान्हा की याद में हर साल यहां छड़ीमार होली का आयोजन होता है. वीडियो देखें

Video Thumbnail
Advertisement
Read More