Zee UP-Uttarakhand >>Videos
Videos

Eid-Ul-Azaha 2024 Date: बकरीद कब है? क्यों दी जाती है कुर्बानी? क्या है ईद उल अजहा के इस्लामिक रीति रिवाज?

Eid-Ul-Azaha 2024 Date: ईद उल-अज़हा यानि बकरीद मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम है, इस दिन लोग मस्जिदों में एक साथ नमाज अदा करते हैं और बकरे की कुर्बानी भी देते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के ठीक दो महीने बाद बकरीद मनाई जाती है. इस खास मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों के घर भी जाते हैं और उन्हें बधाइयां देते हैं. इस दिन खास तौर से कई लोग अपने घरों में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवान भी बनाते हैं, इस बार ये त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा. जानिए इसका इतिहास और महत्व.

Pooja Singh|Jun 13, 2024, 09:03 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos