trendingVideos01455370/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कटा, जानें क्यों इतना खतरनाक होता है ये मांझा और इसकी बिक्री को लेकर क्या है कानून

Why Chinese Manjha Is Banned: सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद चाइनीज मांझे का कारोबार जारी है. आए दिन कोई ना कोई इसका शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहा है. ताजा मामला है बहराइच का. अस्पताल में जिंदगी की सांसों के लिए जूझ रहा ये शख्स बाइक पर किसी काम के लिए बाहर निकला था तभी पतंग उड़ा रहे बच्चों के चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. चाइनीज मांझे से बाइक सवार 35 वर्षीय शख्स की गर्दन बुरी तरह से कट गई जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत के मांझे की चपेट में आने का यह पहला मामला नहीं है...15 अगस्त के आसपास तो ऐसी दुर्घटनाओं के दर्जनों मामले सामने आते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि इसकी बिक्री पर लगाम क्यों नहीं लगती है तो इसका जवाब यह है कि पतंग उड़ाने वाले बच्चे नहीं चाहते कि किसी भी कीमत पर उनकी पतंक कटे. बस इसीलिए वो दुकानदारों से चाइनीज मांझे की मांग करते हैं और दुकानदार भी मोटे मुनाफे के साथ चोरी छिपे इसकी बिक्री करते हैं. आइये अब आपको बताते हैं कि चाइनीज मांझा दूसरे मांझों से क्यों इतना खतरनाक होता है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More