trendingVideos01360954/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Raju Srivastava: जीवन के अंतिम दौर में राजू को क्यों सुनाई गई बिग बी की आवाज, जानिए राजू का अमिताभ कनेक्शन

Raju Srivastava Last Video: 1993 से कामेडी की दूनिया में कदम रखने वाले राजू श्रीवास्तव आज हम सबके बीच नहीं रहें. बीते 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक लंबे इलाज के बाद हास्य कलाकर की सांसों की डोर टूट गई और अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. लगभग 30 सालों के कामेडी के इस सफर में राजू श्रीवास्तव ने कामेडी की एक नई परिभाषा हम सभी के सामने पेश की..राजू ने एक से एक शो किए, फिल्मों में काम किया और हजारों स्टेज शो कर जनता को अपना दीवाना बनाया. अपने जीवन के अंतिम दौर में राजू को अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई गई.. अब ऐसा क्यो किया गया चलिए जानते हैं. दरअसल राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते थें. इलाज के दौरान जब दवाइयों का असर कम होने लगा तो राजू रेस्पॉन्ड नहीं कर पा रहे थें. ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि अगर वह किसी प्रिय की आवाज सुनेंगे तो शायद कुछ रिस्पॉन्स करें. डाक्टर की इस सलाह के बाद राजू के परिवार ने अमिताभ बच्चन से कहा कि जो मैसेज आपने लिखकर भेजा हैं, उन्हें बोलकर भेज सकते हैं, ताकि राजू को सुनाए जा सकें. इसके बाद बिग बी ने उन्हें अपना ऑडियो मैसेज आया.. वाइस मैसेज में राजू के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए बीग बी ने कहा,"राजू उठो, बस बहुत हुआ', अभी बहुत काम करना है".

Video Thumbnail
Advertisement
Read More