trendingVideos01223067/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Watch Video: अग्निपथ योजना को लेकर बलिया में जमकर विरोध, कई ट्रेनों में तोड़फोड़ और आगजनी

अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को इसे लेकर बलिया में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ किया. बवाल सुबह से ही शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी की. प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा है. वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को स्टेडियम में वार्ता के लिए रोक रखा था. तभी लाठी-डंडों से लैस लगभग 200 प्रदर्शनकारी स्टेडियम में मौजूद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पहुंच गए. सैकड़ों की तादाद में यह प्रदर्शनकारी बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की. जिस समय प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ किया उस समय अंदर यात्री भी मौजूद थे. उपद्रव के दौरान जीआरपी और बलिया पुलिस की प्रदर्शनकारियों से कई बार भिड़ंत भी हुई. बता दें कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस दौरान नाराज प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में भी जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बलिया ने बताया कि स्थिति सामान्य है. इस घटना की वीडियोग्राफी के आधार पर कार्यवाई की जा रही है. देखें वीडियो...

Video Thumbnail
Advertisement
Read More