trendingVideos01215495/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

11 June History: जानें 11 जून के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ

11 जून 1770 को कैप्टन जेम्स कुक ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ की खोज की थी. इसी तारीख को 1776 में अमेरिका की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समिति बनाई गई और 1866 में 11 जून के दिन ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना हुई. इसे पहले यह आगरा उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा 11 जून 1897 को भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी पण्डित राम प्रसाद 'बिस्मिल' का जन्म हुआ. 1921 में 11 जून के दिन ही ब्राजील में महिलाओं को चुनाव में मतदान का अधिकार मिला. 11 जून 1935 को एडविन आर्मस्ट्रांग ने पहली बार एफएम का प्रसारण किया. इसके अलावा 1940 में 11 जून के दिन यूरोपीय देश इटली ने मित्र देशों के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की. 1955 में आज ही के दिन पहले मैग्निशियम जेट हवाई जहाज ने उड़ान भरी. 11 जून 1964 को जवाहरलाल नेहरू की इच्छा के मुताबिक उनकी अस्थियों की राख को देश भर में बिखेरा गया था. और 1987 में 160 वर्षों में पहली बार आज ही के दिन मार्गरेट थैचर लगातार तीसरी बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनीं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More