trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01358625
Home >>Uttarakhand

RSWS: सचिन-युवराज के छक्के देखने के लिए हो जाएं तैयार, 22 को मैदान में उतरेगी इंडिया लीजेंड्स की टीम

Road Safety World Series: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. 21 सितंबर से रोड सेफ्टी सीरीज के मुकाबले देहरादून में शुरू होने जा रहे हैं. 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स का मैच है. जिसमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, सुरेश रैना के चौके-छक्के दिखाई देंगे.     

Advertisement
RSWS: सचिन-युवराज के छक्के देखने के लिए हो जाएं तैयार, 22 को मैदान में उतरेगी इंडिया लीजेंड्स की टीम
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Sep 19, 2022, 07:23 PM IST

राम अनुज/देहरादून: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) के आगामी मैचों की शुरुआत 21 सितंबर से राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने जा रही है. राजधानी देहरादून में 22 और 25 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स की टीम मैच खेलेगी. 

इंडिया लीजेंडस की  कप्तानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर करते दिखाई देंगे. उनके अलावा टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, मनन ओझा, विनय कुमार, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन के साथ अन्य खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश व अन्य टीम खेलते नजर आएंगे. सबसे खास बात है कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खेलती नजर आएगी.

अभी तक शेड्यूल के मुताबिक 21 सितंबर को वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे खेल का आयोजन किया जाएगा. 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड, 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 24 सितंबर को श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज और 3:30 बजे इंडिया बनाम बांग्लादेश के साथ गेम का आयोजन किया जाएगा. 

आपको बता दें कि खेल मंत्री रेखा आर्य ने आयोजकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में दर्शक आ सकें. इसके लिए टिकट की कीमत 1 हजार से घटाकर 500 रुपये कर दी गई है जबकि दूसरे देशों से आने वाले मेहमानों के लिए 300 देने होंगे. मैच के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तकरीबन 1 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पार्किंग का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि कोई परेशानी ना आए. भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. बता दें, ऐसे खेल का आयोजन पहली बार राजधानी देहरादून में किया जा रहा है, जिसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ है. 

Read More
{}{}