trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01524293
Home >>Uttarakhand

Joshimath Crisis: जोशीमठ आपदा से जूझ रहे परिवारों की शिकायतें सुनने के लिए दो समितियां बनीं, मुआवजे का पहले ही ऐलान

जोशीमठ आपदा से प्रभावित परिवारों की शिकायतें सुनने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 2 समितियों का गठन किया है. 

Advertisement
Joshimath Crisis: जोशीमठ आपदा से जूझ रहे परिवारों की शिकायतें सुनने के लिए दो समितियां बनीं, मुआवजे का पहले ही ऐलान
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jan 11, 2023, 05:20 PM IST

Joshimath crisis: जोशीमठ आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद के लिए सरकार मुआवजे की घोषणा कर चुकी है. सरकार प्रभावित परिवार को 1.5 लाख की अंतरिम सहायता देने का ऐलान की है. इसी बीच सरकार ने 2 समितियों का भी गठन कर दिया है, जो आपदा से जूझ रहे परिवार की शिकायतें सुनेंगी. ये समितियां लोगों से बातचीत करेंगी. 

प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया जा रहा 
दरअसल, पिछले दिनों जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के चलते 700 से अधिक मकानों में दरारें आई थीं. इसके बाद राज्‍य सरकार की ओर से भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का आदेश दिया गया. इस बीच बुधवार को उत्‍तराखंड सरकार के कैबिनेट सचिव ने हर परिवार को 1.5 लाख की अंतरिम सहायता देने का ऐलान कर दिया. इसके लिए 45 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. 

एनआईटी की 4 सदस्‍यीय टीम करेगी सर्वेक्षण 
बता दें कि जोशीमठ को लेकर कई टीमें निरीक्षण कर रही हैं. अब एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की 4 सदस्यीय टीम सर्वेक्षण करने जोशीमठ जाएगी. एनआईटी की टीम वहां जमीन धंसने की वजहों का पता लगाने के साथ-साथ समाधान का विकल्प भी तलाशेगी. अब तक जिला प्रशासन ने 462 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया है. 

Watch: जमीन से फूटा पानी, घरों में पड़ी दरारें, क्या आने वाली है प्रलय

Read More
{}{}