trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01541393
Home >>Uttar Pradesh

स्टंट राइडिंग करवाने वाले Youtube,Facebook Blogger सावधान, जेल के साथ होगा अर्थदंड

अक्सर यूट्यूब और फेसबुक पर ब्लॉक के जरिए कुछ युवा बाइक और कार पर स्टंट के वीडियो अपलोड करते हैं. ऐसे ब्लॉगर पर देहरादून पुलिस खास नजर रख रही है. 

Advertisement
स्टंट राइडिंग करवाने वाले Youtube,Facebook Blogger सावधान, जेल के साथ होगा अर्थदंड
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jan 23, 2023, 10:28 PM IST

रामानुज/देहरादून: यातायात पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा लापरवाही से कार और बाइक चलाने के वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने वालों पर सख्त हो गई है. लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग के स्टंट दिखाने वाले ब्लॉगर को अब ये महंगा पड़ेगा. पुलिस इस प्रकार के वीडियो अपलोड करनें वालों पर कड़ी नजर रख रही है.

यातायात पुलिस की सोशल मीडिया द्वारा पिछले एक सप्ताह से 10 ब्लॉगरों की पहचान की है. इन पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई हेतु अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थानों को अवगत कराया जा चुका है. इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित लोगों को 6 महीने हेतु 107 सीआरपीसी के तहत शांति बनाए रखने हेतु बंधित किया जाएगा. अगर इस अवधि में लापरवाह पूर्वक ड्राइविंग की वीडियो ब्लॉगर द्वारा कही अपलोड की तो 110 सीआरपीसी के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी. 

यह भी पढ़ें: ऐसे होगा नारी उत्थान तो हैरान हो जाएंगे अरमान मलिक, जानिए 2 पत्नियों के पति की कैसे हुई बल्ले-बल्ले

लापरवाह ड्राइविंग की वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित करनें से जहां आम-जन में नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर मार्ग पर वाहनों के इस प्रकार अवैधानिक कृत्य (स्टंटबाजी) से आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने की भी आशंका रहती है. इसके अतिरिक्त वाहन चालकों में इस प्रकार की स्टंटबाजी से युवा पीढ़ी के मध्य अनुसरण की बढ़ती प्रवृत्ति का युवाओं के मध्य दुष्प्रचार प्रतिदिन बढ़ रहा है, जो उचित नहीं है. ऐसे मामलों को देखते हुए यातायात पुलिस देहरादून द्वारा व्यापक जागरुकता एवं चैकिंग अभियान अनवरत जारी है. देहरादून पुलिस की इस पहल का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है. लोगों का मानना है कि इससे सड़क पर लोगों की जान को खतरे में डालने वाले स्टंटबाजों पर नकेल कसी जा सकेगी.

WATCH: आज ही के दिन हुआ था ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म, जानें 23 जनवरी का इतिहास

Read More
{}{}