trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01816100
Home >>Uttar Pradesh

UP की योगी सरकार ने 7570 साइबर अपराधियों पर चलाया हंटर, 90 करोड़ रुपए की रिकवरी

Cyber Crime in UP : यूपी की योगी सरकार जिस तरह माफिया पर शिकंजा कस रही है, उसी तरह साइबर दुनिया के अपराधियों पर भी हंटर चला रही है. आइए जानते हैं प्रदेश में कार्रवाई हुई है.

Advertisement
UP की योगी सरकार ने 7570 साइबर अपराधियों पर चलाया हंटर, 90 करोड़ रुपए की रिकवरी
Stop
Ajeet Singh|Updated: Aug 08, 2023, 07:36 PM IST

अजित सिंह/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रही है. इसका नतीजा ये हुआ है कि राज्य में अपराधों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. खास तौर पर योगी सरकार साइबर क्राइम को लेकर भी सख्त है. प्रदेश में साइबर क्राइम को लेकर जहां भी सूचना मिलती है, वहां पर न सिर्फ केस रजिस्टर किया जाता है. बल्कि असरदार कार्रवाई की जाती है. विधानसभा में मंगलवार को एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से इसकी पुष्टि की है.

7570 व्यक्तियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई 
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक सवाल के जवाब में विधानसभा में कहा कि साइबर क्राइम के मामलों में हुई कार्रवाई के बेहतरीन नतीजे सामने हैं. उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी सूचना मिलती है वहां मुकदमे भी दर्ज होते हैं और उस पर कार्रवाई भी होती है. 

2022 से मार्च 2023 तक साइबर क्राइम के 13155 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 4372 में चार्जशीट दायर हुई है. 4,606 में फाइनल रिपोर्ट लगाई जा चुकी है, 45 खारिज हुए, जबकि 7570 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इसमें 89 करोड़ 45 लाख 67 हजार 617 रुपए की रिकवरी भी की गई. ये उदाहरण है कि जहां कहीं भी साइबर क्राइम की सूचना मिलती है उसे रजिस्टर करके कार्रवाई की जा रही है.

 यह भी पढ़ें: Azamgarh में छात्रा की सुसाइड के  बाद प्रदेश भर बवाल, कार्रवाई के विरोध में प्राइवेट स्कूल

जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का असर
वित्त मंत्री ने कहा कि ''जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से अपराधों में कमी हुई है. जहां अपराध हुए हैं, वहां सख्त से सख्त सजा दी गई है. कुछ मामलों में ऐसी सजा दी गई है जो उदाहरण पेश करती है. एनसीआरबी का आंकड़ा हो या लोकल आंकड़ा, अपराधों के प्रति सरकार ने जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है वो पूरी तरीके से चरितार्थ किया गया है. आज उत्तर प्रदेश एक मॉडल बना है पब्लिक परसेप्शन भी यही है कि कानून व्यवस्था की स्थिति पहले की सरकारों की तुलना में बहुत बेहतर है.''

WATCH: 30 लाख की लागत से बनी सड़क, हाथ से छूने से उखड़ने लगी Video हुआ Viral

Read More
{}{}