trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01633003
Home >>Uttar Pradesh

दाई-दीदी क्लीनिक कैंप में 1.52 लाख से ज्यादा महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज

28 फरवरी 2023 मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2036 कैम्प लगाएं जा चुके हैं.

Advertisement
दाई-दीदी क्लीनिक कैंप  में 1.52 लाख से ज्यादा महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Mar 30, 2023, 06:59 PM IST

रायपुर: 28 फरवरी 2023 मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2036 कैम्प लगाएं जा चुके हैं. दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की स्लम बस्तियों में रहने वाली 1 लाख 52 हजार 361 महिलाओं एवं बच्चियों का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है.

मोबाइल यूनिट से पहुंच रही महिला स्टॉफ
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज करती है। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 29 हजार 397 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा 1 लाख 44 हजार 838 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई. 

घर के पास मिल रहा इलाज 
पहले गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली तथा मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो समयाभाव या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी परन्तु अब दाई-दीदी क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टॉफ के माध्यम से मिल रही है और वे अपना इलाज करा पा रही है. 

Watch: रेलवे पुलिस की मर गई इंसानियत!, रेलवे स्टेशन पर सोते गरीब को पैर से कुचलकर उठाया

Read More
{}{}