trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01283668
Home >>Uttar Pradesh

Viral Jokes: पप्पू के पापा का इंग्लिश में नाम सुनकर टीचर हुई बेहोश, पढ़ें मजेदार चुटकुले

Majedar Chutkule: हम अपने पाठकों को हंसाने गुदगुदाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले....

Advertisement
फाइल फोटो.
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 01, 2022, 04:42 PM IST

Viral Jokes: हंसना अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

1. चंपू सोफा पर लेटकर टीवी देख रहा था....
मां- सोफा लेटने के लिए नहीं बैठने के लिए होता है.
चंपू- हां, तो चप्पल भी मारने के लिए नहीं पहनने के लिए होती है. 
उधर से एक और चप्पल पड़ी...

2. पति: कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह क्या लड़की थी. 
पत्नी: अकेले आई होगी. 
पति: तुम्हे कैसे पता?
पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था. 

यह भी पढ़ें- Trending Video: पवन सिंह से आगे निकला खेसारी लाल यादव का 'आरा में दोबारा' गाना

3. लड़की वाले लड़का देखने गये...
लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम ना करता हो. 
पंडित जी: फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा.

4. टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर देने जा रही हूं, तुम लोग क्लास मिस मत करना. 
पप्पू-लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर-क्यूं
पप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी. 

5. टीचर-अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?
पप्पू- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर!
टीचर-क्या बकवास है हिंदी में बताओ?
पप्पू-सुंदर लाल चड्ढा...
टीचर बेहोश.... 

यह भी पढ़ें- Potatoes Benefits: आलू खाने से अब नहीं बढ़ेगा वजन, ऐसे सेवन करने से होगा फायदा

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Azadi Ka Amrit Mahotsav: सोने की चिड़िया को अंग्रेजी हुकूमत ने कैसे कैद किया अपने जाल में...

Read More
{}{}