trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01596620
Home >>Uttar Pradesh

UP News : खेलों की सियासत में कदम रखेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चेयरमैन बनना तय

UP Olympic Association Election : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है. उन्हें यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का निर्विरोध चेयरमैन बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं किसे कौन से अहम पद मिल रहे हैं.

Advertisement
UP News : खेलों की सियासत में कदम रखेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चेयरमैन बनना तय
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Mar 05, 2023, 08:51 AM IST

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में चेयरमैन बनना तय है. 19 साल बाद यह पहला मौका होगा जब एसोसिएशन में चेयरमैन पद पर कोई नियुक्त होगा.इससे पहले  2004 में कलराज मिश्र इस पद पर चयनित हुए थे. शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तिथि खत्म हो गई है. इसके साथ हगी यह तय हो गया है कि  यूपी बैडमिंटन अकादमी में होने वाले चुनाव में एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाएंगे. 2007 के बाद से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव निर्विरोध हो रहा है.

नॉमिनेशन की बात करें तो विराज सागर दास लगातार दूसरी बार अध्यक्ष और आनंदेश्वर पांडेय लगातार आठवीं बार महासचिव बनेंगे. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनेंगे. यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में जिन लोगों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है उनमें यूपी वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सबीना यादव, यूपी नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वाघीश पाठक और यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष बनेंगे. वहीं, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह का वरिष्ठ संयुक्त सचिव बनना बनना तय माना जा रहा है. 

Lok Sabha 2024: यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, भूपेंद्र चौधरी की टीम में 40 फीसदी नये चेहरों को मिलेगा मौका

इनके अलावा नौ अन्य उपाध्यक्ष और एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर सहमति बन गई है. एसोसिएशन में महिलाओं की मौजूदगी बढ़ानेके लिए एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता एथलीट एवं पद्मश्री अवॉर्डी सुधा सिंह को वाइस प्रेसिडेंट और कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया जा सकता है. चुनाव प्रक्रिया को संचालित करने के लिए पूर्व आईएएस डीसी मिश्रा को इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. मीटिंग में 21 राज्य संघों से 62 प्रतिनिधियों को वोट डालने का अधिकार होगा. वहीं यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के जुड़े 75 जिलों की इकाइयों के 93 पदाधिकारी वोटिंग करेंगे.

WATCH: ब्रज की होली में रंगीं हेमा मालिनी, जनता में बांटे फल और मिठाई

Read More
{}{}