trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01394402
Home >>Uttar Pradesh

UP में अब गाड़ियों की RC में नॉमिनी का भी नाम होगा दर्ज, बाइक-कार ट्रांसफर को लेकर यूपी सरकार ने किए अहम बदलाव

UP News: यूपी में वाहनों की आरसी में अब नॉमिनी का नाम भी लिखा जाएगा. 

Advertisement
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Oct 14, 2022, 01:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में अब नॉमिनी का नाम भी दर्ज होगा. परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने वाहनों की आरसी में नॉमिनी का नाम लिखे जाने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए है. इस फैसले से वाहन मालिक की मृत्यु की दशा में हस्तांतरण में आसानी होगी. 

जानकारी के मुताबिक, आरसी में वाहन स्वामी के नॉमिनी की व्यवस्था कराए जाने के लिए परिक्षेत्र के सभी उप परिवहन आयुक्तों, सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों (प्रशासन/प्रवर्तन) तथा सभी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को निर्देश भी दिए जा चुके हैं.

12 अक्टूबर 2022 को इससे संबंधित एक आदेश जारी हुआ. जिसके मुताबिक,"वाहन मालिक की मृत्यु की दशा में वाहन के स्वामित्व-हस्तानांतरण के मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे जन सामान्य को परेशानी न हो. विभागीय मंत्री ने वाहन के स्वामित्व-हस्तानांतरण के प्रकरण में वाहन मालिकों को आए दिन होने वाली आ रही कठिनाइयों को देखते हुए इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे. उनके निर्देश पर परिवहन विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है."

WATCH 14 October History: आज ही के दिन हुआ था भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान का निधन

Read More
{}{}