trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01638306
Home >>Uttar Pradesh

UP MLC Elections 2023: मुस्लिम विरोधी छवि को लेकर BJP का मास्टर स्ट्रोक, MLC की 6 सीटों के नाम जारी, क्या AMU के सहारे बनेगा जातीय संतुलन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों के 6 नाम प्रस्तावित किया हैं. फिलहाल, 100 सदस्यीय यूपी विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 74 सदस्य हैं, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 9 सदस्य हैं.

Advertisement
UP MLC Elections
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Apr 04, 2023, 06:50 AM IST

UP MLC Elections 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों के 6 नाम प्रस्तावित किया हैं. फिलहाल, 100 सदस्यीय यूपी विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 74 सदस्य हैं, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 9 सदस्य हैं. फिलहाल 8 सीटें खाली हैं. इस लिस्ट में जारी 6 मनोनीत सदस्यों में कुछ नाम काफी चर्चाओं में हैं. 

Sitapur: निकाय चुनाव से पहले टाइल्स पर टकरार, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस से मारपीट

6 मनोनीत सदस्यों में ये नाम 
आपको बता दें कि यूपी विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले 6 सदस्यों के प्रस्तावित नाम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसुरी का नाम शामिल है. उनके अलावा सीएम योगी ने ब्रज भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य साथ ही वह एक निवेश बैंकर, नीति योगदानकर्ता भी हैं. वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता और सेंट स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. वहीं, अंबेडकर महासभा के लालजी प्रसाद निर्मल, आजमगढ़ के अधिवक्ता रामसुभग राजभर, काशी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इसके जरिए जातीय संतुलन साधने की कोशिश कर रही है, साथ ही मुस्लिम विरोधी छवि को भी दूर करने का भी प्रयास कर रही है.

Extra Marital Affair: मां ने 3 बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जानिए कैसे बची 8 माह के बच्चे की जान

राज्यपाल कर सकती हैं 10 सदस्यों को मनोनीत
मौजूदा समय में 100 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अकेले भाजपा के 74 सदस्य हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के 9, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद), जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और शिक्षक दल के एक-एक सदस्य हैं. इसके इतर स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के 2-2 सदस्य हैं. आठ सीटें रिक्त हैं. यूपी विधान परिषद के अधिकारियों की मानें तो राज्यपाल उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन में 10 सदस्यों को मनोनीत कर सकती हैं.

Read More
{}{}