trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01564692
Home >>Uttar Pradesh

Global Investors Summit 2023 : लखनऊ में 3 दिन इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, मेहमानों के लिए 24 चार्टर प्लेन और 100 लग्जरी बसों का बेड़ा

उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 औऱ जी20 सम्मेलन को लेकर राजधानी लखनऊ में गुरुवार से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है.

Advertisement
Global Investors Summit 2023 : लखनऊ में 3 दिन इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, मेहमानों के लिए 24 चार्टर प्लेन और 100 लग्जरी बसों का बेड़ा
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Feb 09, 2023, 05:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 औऱ जी20 सम्मेलन को लेकर राजधानी लखनऊ में गुरुवार से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश-विदेश की विशिष्ट हस्तियों के आगमन को देखते हुए लखनऊ के तमाम रास्तों में वनवे या ट्रैफिक डायवर्जन लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने लागू कर दिया है.

डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
जी-20 सम्मेलन के दौरान सीएमओ, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों सभी के अवकाश 16 फरवरी तक निरस्त कर दिए गए है. किसी आपातकालीन स्थिति में ही किसी को अवकाश दिया जाएगा. समिट के दौरान 200 डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 90 डॉक्टर व 90 पैरामेडिकल स्टाफ की शामिल है. इसके साथ ही कुछ स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है. ताकि मेहमामनों की सेहत का ध्यान अच्छे से रखा जा सके. 

 

अस्थायी अस्पताल कि किया निर्माण
मेहमानों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास ही दो अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं. ताकि मेहमानों जल्ज इलाज मिल सके.  इनके अलावा एयरपोर्ट पर भी डॉक्टरों की तैनाती की गई है. किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बात की जाए तो 1300 पुलिसकर्मीयों की तैनाती की गई है. इनमें 800 कांस्टेबल, 200 हेड कांस्टेबल, 200 टीएसआई, 35 ट्रेफिक इंस्पेक्ट, 10 सीओ एडिशनल एसपी और 2 डीएसपी शामिल है.

24 चार्टर प्लेन की व्यवस्था
24 चार्टर प्लेन से मेहमानों के कार्यक्रम में आने की जानकारी मिली है. इस विमानों की पार्किंग के लिए भी प्रशासन से व्यवस्था की है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर पूरे लखनऊ शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे शहर में लाइटिंग का नजारा देखते ही बनता है. दीवारों पर वॉल पेंटिंग के साथ खूबसूरत नक्काशी और पेड़ों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. जो भी इन दीवारों को देखता है देखता ही रह जाता है.

100 लग्जरी बसों की व्यवस्था
मेहमानों को एयरपोर्य से लाने और ले जाने के लिए 100 लग्जरी बसों को नियुक्त किया गया है. इन बसों कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए आम नागरिक भी सफर कर सकेंगे. इसके साथ ही मेहमानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्राइवेट टैक्सियां भी लगाई जाएंगी.

WATCH: देखें निवेशकों को लुभाने के लिए GIS 2023 में क्या हैं तैयारी

 

Read More
{}{}