trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01575763
Home >>Uttar Pradesh

UP Board Exam 2023: पहले दिन ही 4 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, नकलचियों पर नकेल के बीच दिखा असर

UP Board Exam 2023: पहली पाली में हाईस्‍कूल हिन्‍दी और प्रारंभिक में पंजीकृत 3108584 परीक्षार्थियों में से 217702 व इंटर सैन्‍य विज्ञान में 5640 में से 487 कुल 218189 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. 

Advertisement
UP Board Exam 2023: पहले दिन ही 4 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, नकलचियों पर नकेल के बीच दिखा असर
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Feb 17, 2023, 06:02 PM IST

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. पहले दिन की परीक्षा में सख्‍ती का असर दिखा. यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन 10वीं और 12वीं कक्षा के 4 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं, अलग-अलग जिलों से 9 मुन्‍ना भाई भी पकड़े गए.  

तो गैरहाजिर होने के पीछे सख्‍ती वजह नहीं 
दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले नकलचियों पर नकेल कसने के लिए कई किए. यूपी सरकार की ओर से कहा गया कि अगर कोई नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनू (NSA) लगाया जाएगा. पहले दिन की परीक्षा में प्रदेश भर में 402054 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले. 

पहले दिन यह दिखा रुझान 
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्‍यकांत शुक्‍ला ने बताया कि पहली पाली में हाईस्‍कूल हिन्‍दी और प्रारंभिक में पंजीकृत 3108584 परीक्षार्थियों में से 217702 व इंटर सैन्‍य विज्ञान में 5640 में से 487 कुल 218189 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं, दूसरी पाली में इंटर हिन्‍दी व सामान्‍य हिन्‍दी में पंजीकृत 2580544 छात्र-छात्राओं में से 183865 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह पहले दिन कुल 402054 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले. 

नकल मुक्‍त परीक्षा कराने पर जोर 
वहीं, कुछ जानकारों का मानना है कि 4 लाख छात्रों का परीक्षा छोड़ना काफी हैरानी भरा है. इतने छात्रों के परीक्षा छोड़ने के पीछे सरकार की सख्ती को माना जा रहा है. सरकार ने नकल मुक्त परीक्षा करवाने के लिए काफी सख्ती बरती हुई है. NSA से लेकर आरोपियों की संपत्ति जब्त करने जैसे फैसले लिए गए हैं.

9 मुन्‍नाभाई पकड़े गए 
वहीं, परीक्षा के पहले दिन अलग-अलग जिलों से 9 ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए. ये सभी दूसरे छात्रों की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे. लेकिन परीक्षक की नजर इन पर गई और इन्हें पकड़ लिया गया. कई जगहों पर जिला निरीक्षकों द्वारा भी मुन्ना भाई पकड़े गए.

WATCH: इमामबाड़े में चंदे की पेटी तोड़कर रुपये चोरी, देखें CCTV वीडियो

Read More
{}{}