trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01680561
Home >>Uttar Pradesh

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद अब छात्र-छात्राएं मार्कशीट का कर रहे इंतजार, जानिए कब मिलेंगे अंकपत्र

UP Board Exam 2023 Marksheet: यूपी बोर्ड परीक्षा के दसवीं और इंटरमीडिएट के रिजल्ट के बाद अब छात्र-छात्राएं मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं. जानिए परीक्षार्थियों को अंकपत्र कब तक मिल सकते हैं. 

Advertisement
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद अब छात्र-छात्राएं मार्कशीट का कर रहे इंतजार, जानिए कब मिलेंगे अंकपत्र
Stop
Shailjakant Mishra|Updated: May 04, 2023, 03:35 PM IST

UP Board Exam 2023 Marksheet: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. जिसके बाद अब परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को मार्कशीट देने की तैयारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा की जा रही है. जानिए यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अंकपत्र के लिए कितना और इंतजार करना होगा. 

25 अप्रैल को जारी हो चुका है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 
बता दें यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम एक साथ 25 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया था. हाईस्कूल परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 28 लाख 63 हजार 621 और बारहवीं की परीक्षा में 25 लाख 71 हजार 002 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों को ऑनलाइन अंकपत्र उपलब्ध करा दिए गए. अब बोर्ड की तैयारी मार्कशीट को विद्यालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन वितरित करने की है. रिजल्ट जारी होने के बाद से परीक्षार्थी अंकपत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं. 

छात्र-छात्राओं को कब तक मिल सकती है मार्कशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की 10 मई 2023 से अंकपत्रों को स्कूलों के माध्यम से वितरित करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल मार्कशीट के एक सप्ताह के भीतर छपकर आने की उम्मीद है. इसके बाद इनको क्षेत्रीय कार्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा. जहां से अपर सचिव के माध्यम से इनको जिलों में वितरित किया जाएगा.  

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023
यूपी बोर्ड 10वीं और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल को जारी किए गए थे. जहां हाई स्कूल के 89 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. परीक्षा में 31,16,454 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 28,63,621 ने परीक्षा दी, इसमें से 25, 70, 987 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 75. 52 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए. 27,68,180 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 25, 71, 002 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 19,41,717 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

Read More
{}{}