trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01782345
Home >>Uttar Pradesh

पैसों के लिए गोंडा का 'रईस' बन गया पाकिस्तानी ISI एजेंट, UP ATS ने धर दबोचा

Gonda News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. गोंडा निवासी रईस को आईएसआई ने लाचच देकर आईएसआई का एजेंट बनाया था.

Advertisement
पैसों के लिए गोंडा का 'रईस' बन गया पाकिस्तानी ISI एजेंट, UP ATS ने धर दबोचा
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 17, 2023, 07:22 AM IST

विशाल सिंह/लखनऊ : यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. गोंडा निवासी रईस को आईएसआई ने लाचच देकर आईएसआई का एजेंट बनाया था. सुरक्षा एजेंसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो यूपी एटीएस को जानकारी दी गई. यूपी एटीएस की पड़ताल में मामला सही पाया.

इसके बाद रईस को गिरफ्तार किया गया. रईस ने पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में अरमान नाम के व्यक्ति से हुई थी. अरमान ने उसे बताया कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है. बताया जा रहा है कि बरगला कर भारत के खिलाफ उसे जासूसी करने के लिए उकसाया. रईस को अरमान ने दुबई में नौकरी व मोटा पैसा कमाने का भी लालच दिया था. इसके बाद हुसैन नामक पाकिस्तानी व्यक्ति से रईस की बात होने लगी.
रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो व कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी हैं. इसके साथ-साथ उसने अपने दोस्तों को भी आईएसआई के साथ जोड़ा
रईस को पाकिस्तान के हैंडलर ने बांग्लादेशी नंबर मुहैया कराया था.

 

Read More
{}{}