trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01750722
Home >>Uttar Pradesh

TNPL 2023 में कल मिलेगा डबल हेडर का मजा, देखें कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में 24 जून को डबल हेडर खेले जाएंगे. जहां 14वें मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम आमने-सामने होंगी. वहीं, 15वें मैच में सलेम स्पार्टन्स बनाम सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम भिड़ेगी. 

Advertisement
TNPL 2023 में कल मिलेगा डबल हेडर का मजा, देखें कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Stop
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 23, 2023, 03:05 PM IST

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में टी-20 का धमाल देखने को मिल रहा है. लीग के लगभग आधे मैच पूरे हो चुके हैं. 24 जून यानी शनिवार को डबल हेडर खेले जाएंगे. जहां 14वें मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम आमने-सामने होंगी. वहीं, 15वें मैच में सलेम स्पार्टन्स बनाम सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम भिड़ेगी. जानिए इससे जुड़ी डिटेल. 

TNPL 2023 14th Match
टीम - नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज
तारीख - 24 जून 2023
समय - दोपहर 3.15 बजे
जगह - एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सेलम
अंकतालिका में स्थान - नेल्लई रॉयल किंग्स (तीसरा), चेपॉक सुपर गिल्लीज (चौथा) 

नेल्लई रॉयल किंग्स संभावित प्लेइंग 11
श्री नेरंजन, अरुण कार्तिक (कप्तान), अजितेश गुरुस्वामी, रितिक ईश्वरन (विकेटकीपर), सोनू यादव, एसजे अरुण कुमार, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, एम पोइयामोझी, लक्ष्मीनारायणन विग्नेश, लक्ष्य जैन एस, संदीप वारियर

चेपॉक सुपर गिल्लीज स्क्वाड
प्रदोष पॉल, एन जगदीसन (विकेटकीपर/कप्तान), बाबा अपराजित, संजय यादव, एस हरीश कुमार, राजगोपाल सतीश, उथिरसामी ससीदेव, राहिल शाह, रॉकी भास्कर, रामलिंगम रोहित, एम सिलंबरासन, एम विजू अरुल, बी अयप्पन , लोकेश राज, संतोष शिव, एस माधन कुमार, आर सिबी.

TNPL 2023 15th Match
टीम - सलेम स्पार्टन्स बनाम सीकेम मदुरै पैंथर्स
तारीख - 24 जून 2023
समय - शाम 7.15 बजे से.
जगह - एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सेलम
अंकतालिका में स्थान - सलेम स्पार्टन्स  (पांचवां), सीकेम मदुरै पैंथर्स (आठवां) 

सलेम स्पार्टन्स
एस अभिषेक, आकाश सुमरा, अमित सात्विक, एस अरविंद, कौशिक गांधी (कप्तान), मान बाफना, एम गणेश मूर्ति, वीआरएस गुरु केदारनाथ, जगनाथ सिनिवास, आर कविन, आरएस मोकित हरिहरन, मुहम्मद अदनान खान, प्रशांत राजेश, रवि कार्तिकेयन, एन सेल्वा कुमारन, सनी संधू, अभिषेक तंवर, सचिन राठी, जे गौरी शंकर.

सीकेम मदुरै पैंथर्स
वी आदित्य, अजय कृष्णा, एंटोन ए सुबिशन, मुरुगन अश्विन, एम आयुष, शिजित चंद्रन, के दीबन लिंगेश, वी गौतम, गुरजापनीत सिंह, हरि निशांत (कप्तान), सुधन कंडेपन, एस कार्तिक, जगतीसन कौसिक, कृष जैन, देव राहुल, पी सरवनन, बालू सूर्या, स्वप्निल सिंह, वाशिंगटन सुंदर, एस श्री अबीसेक.

Read More
{}{}