trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01634480
Home >>Uttar Pradesh

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाई, जानें आपको कितना होगा फायदा

 यदि आपने छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में  पैसा लगाया है तो आपको लिए अच्छी खबर है.

Advertisement
सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाई, जानें आपको कितना होगा फायदा
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Mar 31, 2023, 08:19 PM IST

Small Savings Schemes Interest Rates: यदि आपने छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में  पैसा लगाया है तो आपको लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) में वृद्धि का ऐलान किया है. 

इन योजनाओं में बढ़ी ब्याज दरें
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
सुकन्या समृद्धि (SSY)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
इन योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.70 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी किया गया है. ये बढ़ी हुई ब्याज दरें अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए लागू होंगी. हालांकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दर नहीं बढ़ाई गई हैं.

सुकन्या समृद्धि स्कीम्स (Sukanya Samriddhi scheme Interest Rate) में निवेश करने पर अब  8 प्रतिसत ब्याज दर मिलेगी. यह पहले  7.6 प्रतिशत थी. इसके अलावा मंथली इनकम अकाउंट स्कीम्स पर ब्याज दर 7.1 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी और किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है. वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरों को 8 फीसदी से बढ़ाकर  8.2 फीसदी कर दी गई हैं.

सरकार ने 1, 2, 3 और 5 वर्ष के टाइम डिपॉजिट्स के लिए भी ब्याज दरों में वृद्धि की है. इसके तहत एक साल की  टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर : 6.6% (वर्तमान) से 6.8%, दो साल की टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर  6.8% (वर्तमान) से 6.9% (नया),  तीन साल की  टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर :  6.9% (मौजूदा) से 7.0% (नया), 6 साल की  टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर: 7% (मौजूदा) से 7.5% (नया) कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: साल के पहले चंद्र ग्रहण की तारीख और समय का रखें ख्याल, क्या भारत में पड़ेगा असर

वहीं, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो गई है. वहीं, सुकन्या समृद्धि स्कीम्स (Sukanya Samriddhi scheme Interest Rate) में अब निवेशकों को 7.6 फीसदी की बजाय 8 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई है. किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 7.2 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है.

WATCH: IPL में कहां से आते हैं पैसे, समझिये टीम मालिक और BCCI की कैसे होती है कमाई

Read More
{}{}