Home >>Uttar Pradesh

Shrikant Tyagi Bail rejected : नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज

नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की Gangster Act केस में जमानत याचिका शुक्रवार को Session कोर्ट ने खारिज कर दी. ओमैक्स सोसायटी में रहने वाले त्यागी का एक वीडियो पिछले माह वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला को गाली देता हुआ नजर आया था.

Advertisement
Shrikant Tyagi Bail rejected : नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज
Stop
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Sep 02, 2022, 07:01 PM IST

नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की Gangster Act केस में जमानत याचिका शुक्रवार को Session कोर्ट ने खारिज कर दी. ओमैक्स सोसायटी में रहने वाले त्यागी का एक वीडियो पिछले माह वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला को गाली देता हुआ नजर आया था. वीडियो वायरल होने के बाद त्यागी को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. त्यागी पर महिला के साथ अभद्रता समेत कई आरोपों में जमानत मिल चुकी है, लेकिन  त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट भी नोएडा पुलिस ने लगाया था. सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने उसके खिलाफ 3 नए और 6 पुराने केस की कोर्ट को जानकारी दी. ऐसे में लगता है कि उसे कुछ दिन और जेल में रहना पड़ेगा. 

सियासत भी तेज हुई
श्रीकांत त्यागी मामले में सियासत भी तेज हो गई है. सपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान वहां समाजवादी पार्टी के समर्थकों का जमावड़ा भी दिखा. इससे पहले श्रीकांत की रिहाई को लेकर त्यागी समाज एक महापंचायत भी नोएडा में कर चुका है. इसमें आरोपी की पत्नी समेत परिवार के तमाम लोग भी शामिल हुए थे.

सपा का आऱोप-परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा
डेलिगेशन में शामिल सपा विधायक शाहिद मंजूर विधायक ने आरोप लगाया कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. साथ ही शैलेंद्र कुमार के इस्तीफे पर मंजूर ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत मामला लोग आते-जाते रहते हैं.

अवैध कब्जे को लेकर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी ने ओमेक्स सोसायटी (Omax Society) में अपने घर में चारों ओर अवैध कब्जा कर रखा था. उसने पेड़ लगाकर घर के आगे तमाम जगह घेर रखी थी. साथ ही घर के पीछे की ओर भी लकड़ी के बड़े बॉक्स लगाने के साथ एक चोर दरवाजा बना रखा था. त्यागी इस एरिया में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता था. त्यागी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पहले उसे बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा था, लेकिन पार्टी ने इससे पल्ला झाड़ लिया था. 

 

{}{}