trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01638259
Home >>Uttar Pradesh

अगले 2 साल तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे शनि, धन-दौलत के साथ मिलेगी तरक्‍की

Shani Dev Effects on Zodiac Signs:  इस साल शनि ने गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किया है. शनि 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. 17 जनवरी 2023 को कुंभ में गोचर कर चुके शनि 2025 तक इसी राशि में रहेंगे.

Advertisement
अगले 2 साल तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे शनि, धन-दौलत के साथ मिलेगी तरक्‍की
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 04, 2023, 10:14 AM IST

Shani Dev Effects on Zodiac Signs:  ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार शनि देव सबसे धीमी चाल चलते हैं और ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस साल शनि ने गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किया है. शनि 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. 17 जनवरी 2023 को कुंभ में गोचर कर चुके शनि 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. इस तरह वे ढाई साल तक सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे. वहीं 3 राशि वालों को शनि खूब लाभ देंगे. इन लोगों के लिए 2025 तक का समय खूब तरक्‍की, पैसा, सफलता देने वाला है. 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि का कुंभ में प्रवेश बेहद शुभ फलदायी है. शनि गोचर से शश राजयोग भी बन रहा है, जो वृषभ राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा. इन जातकों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ी सफलता मिलेगी. किस्‍मत के साथ से हर काम पूरा होगा. मीडिया, फिल्‍म इंडस्‍ट्री, कला-संगीत से जुड़े लोगों को बहुत लाभ होगा. आय बढ़ेगी. तरक्‍की मिलेगी. 

मिथुन राशि: शनि का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों को 2025 तक का समय करियर में तरक्‍की, पैसा देगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. नई नौकरी लग सकती है. व्‍यापार करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कहीं रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है. 

WATCH: देखें 3 से 9 अप्रैल तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

तुला राशि: शनि गोचर तुला राशि वालों के लिए भी शुभ है. इन जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही थी जो शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही खत्‍म हो गई. इन्‍हें कई तरह की परेशानियों से निजात मिलेगी. करियर में तरक्‍की मिलेगी. कामों में सफलता मिलेगी. व्‍यापार बढ़ेगा. विवाह तय हो सकता है. दांपत्‍य जीवन भी अच्‍छा रहेगा. 

Read More
{}{}