trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01908611
Home >>Uttar Pradesh

नेताजी को यादकर सैफई में फफक पड़ा यादव परिवार, मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उमड़ा सैलाब

UP News: मुलायम सिंह यादव के निधन को एक साल हो गया. उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर हर सैफई में बड़ा जनसैलाब उमड़ रहा है. इस दौरान हर कोई अपने-अपने तरीके से नेताजी को याद कर रहा है.

Advertisement
नेताजी को यादकर सैफई में फफक पड़ा यादव परिवार, मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उमड़ा सैलाब
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Oct 10, 2023, 01:56 PM IST

संतोष कुमार/सैफई: समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है. यह आयोजन सैफई महोत्सव ग्राउंड में हो रहा है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. पिछले साल 10 अक्टूबर को नेताजी मुलायम सिंह यादव का देहांत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था. 

ये रहेंगे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav),मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव (Dimpal Yadav), पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव (Tej Prtap Yadav) पूर्व सांसद अक्षय यादव, जिपं अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अंकुर यादव सहित पूरा परिवार मौजूद रहा.

ये है तैयारी
कार्यक्रम के लिए राज्य भर से आने वाले पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है. पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सियां और सोफा भी लगाए गए थे. इस मौके पर सपा के दिग्गज नेताओं ने नेताजी के साथ अपने अनुभव साझा किए. सपा मुखिया अखिलेश यादव पारिवारिक सदस्यों के साथ सुबह 8:30 बजे से सैफई स्थित आवास पर शांति यज्ञ पाठ में भाग लिया.

यह भी पढ़ें: Deoria News: देवरिया में आरोपियों के घर की पैमाइश होते ही सपाइयों का हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी

प्रो. रामगोपाल यादव ने तैयारियां देखीं
कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के मकसद से सपा नेता लगातार जायजा लेते रहे. आयोजन से दो दिन पहले सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने समाधि स्थल का निरीक्षण किया. पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव विजय शाक्य, सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, संतोष शाक्य पूरे दिन तैयारियां पूरी कराने में लगे रहे.

Assembly Elections 2023: चुनाव की तारीखों का हो गया ऐलान, यहां जानिए कब कहां होगी वोटिंग

Read More
{}{}