trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01406497
Home >>Uttar Pradesh

सहारनपुर: देश का सबसे बड़ा मदरसा दारुल उलूम भी गैर मान्यता प्राप्त, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सहारनपुर:  सहारनपुर में 307 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि दारुल उलूम जो बिना मान्यता के संचालित हो रहा है. जिससे देशभर के 4500 मदरसे जुड़े हुए हैं.

Advertisement
सहारनपुर: देश का सबसे बड़ा मदरसा दारुल उलूम भी गैर मान्यता प्राप्त, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Stop
Neena jain|Updated: Oct 22, 2022, 04:53 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में मदरसों का काम लगभग पूरा हो चुका है. 12 बिंदुओं पर हुए इस सर्वे में प्रदेश के 7500 मदरसे गैरमान्यता प्राप्त मिले हैं. अकेले सहारनपुर में ही 307 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. सर्वे में सबसे बड़ा और चौकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि दारुल उलूम जो दीनी शिक्षा के लिए पूरे एशिया में विख्यात है और फतवे भी यहीं से जारी होते हैं, यह बिना मान्यता के संचालित हो रहा है. जिससे देशभर के 4500 मदरसे जुड़े हुए हैं इनमें से 2100 मदरसे यूपी में ही हैं.

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत लाल गौड़ ने बताया कि सहारनपुर जनपद में 5 तहसीलें जिनमें से बेहट तहसील में 66 रामपुर मनिहारान तहसील में 27 देवबंद में 48 नकुड में 43 और सहारनपुर सदर में सर्वाधिक 124 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या है. जिसमें पूरे जनपद में 307 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं. यह मदरसे जकात यानी चंदे पर चल रहे हैं, इन मदरसों का 12 बिंदुओं पर यह सर्वे कार्य पूरा हुआ है.

आपको बता दें कि दारुल उलूम सोसायटी ऑफ 1866 के तहत पंजीकृत है. जिसने कभी भी यूपी-केंद्र सरकार से अनुदान नहीं लिया है. दारुल उलूम में लगभग 300 कर्मचारी हैं, जिनमें 100 उस्ताद शामिल हैं, दारुल उलूम का सारा खर्चा चंदे से ही चलता है. जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि मान्यता ना होने पर सरकारी अनुदान स्कॉलरशिप और आधुनिकीकरण मदरसों का नहीं हो पाएगा. फिलहाल उन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. 

मदरसों के सर्वे में ये 12 बिंदु शामिल हैं -
 1. मदरसे का नाम क्या है
2. मदरसे को संचालन करने वाली संस्था का नाम
3.  मदरसे की स्थापना का वर्ष
4. मदरसे की स्थिति की जानकारी ( निजी भवन में चल रहा है या किराए के)
5.  मदरसे का भवन छात्रों के लिए सुरक्षित है या नहीं, पेयजल, फर्नीचर, बिजली की व्यवस्था, शौचालय आदि सुविधा कैसी हैं
6. मदरसे में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं की कुल संख्या कितनी है.
7. मदरसे में टीचर्स की संख्या कितनी है? 
8. मदरसे में पाठ्यक्रम की जानकारी, यानी किस पाठ्यक्रम के आधार पर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.
9. आय का स्रोत क्या है? यानी मदरसे को संचालित करने के लिए जकात मिल रही है तो वह कहां से आ रहा है.
10. मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों के अन्य संस्थान में भी एडमिशन लिए जाने की जानकारी.
11.  मदरसा किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्ध है?
12.  सर्वेयर इसमें मदरसा संचालकों के द्वारा दी गई जानकारी पर अपना कॉमेंट लिख सकते हैं.

Read More
{}{}