trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01343443
Home >>Uttar Pradesh

Road Safety World Series 2022: यहां पर फ्री में देख सकेंगे इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच, जानें पूरा शेड्यूल

Road Safety World Series 2022:रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के 18 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. वहीं, पांच मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करेंगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 1 अक्‍टूबर को रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

Advertisement
Road Safety World Series 2022: यहां पर फ्री में देख सकेंगे इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच, जानें पूरा शेड्यूल
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Sep 09, 2022, 09:19 PM IST

Road Safety World Series 2022: उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी कानपुर में कल से यानी 10 सिंतबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज हो रहा है. जिसमें विश्व के एक से बढ़कर एक क्रिकेट के धुरंधर अपनी चमक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज की शुरुआत कानपुर में इसलिए हो रही है क्योंकि यहां पर प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवाते हैं, जब T20 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कराने का फैसला किया गया तो सबसे पहले मैच की शुरुआत कानपुर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से तय किया गया. आइए जानते हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बारे में सबकुछ......

ग्रीन पार्क स्टेडियम के मीडिया सेंटर में जब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कारपोरेट के प्रमुख अनस बकाई ने बताया कि जिस तरह से इस क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज को कराया जा रहा है. उसका मकसद लोगों में सड़क पर चलने के समय किस तरह से एहतियात बरते हैं और दुर्घटना होने पर कैसे लोगों की मदद करें यह मैसेज पहुंचाना मुख्य मकसद होगा, क्योंकि जब यह वर्ल्ड सीरीज टेलीविजन पर आएगी जिसमें इंडिया के पुराने दिग्गज खिलाड़ियों समेत विदेश खिलाड़ी भी नजर आएंगे. मैच के दौरान जो भी ब्रेक आएंगे उनके जरिए लोगों तक पैगाम पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. 

कहां कहां होंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले? 
कानपुर के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीड के अन्य मैच इंदौर, देहरादून, रायपुर में खेले जाएंगे. कानपुर को इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों की शुरुआत के लिए इसलिए चुना गया है.बीते कई दशकों से जिन खिलाड़ियों को दर्शकों ने मैदान पर नहीं देखा है वह खिलाड़ी मैदान पर होंगे, जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह ,हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना ,ब्रायन लारा ,जोंटी रोड्स, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या ,ब्रेट ली ,जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा रायपुर 
रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के 18 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. वहीं, पांच मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करेंगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 1 अक्‍टूबर को रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. कानपुर के बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मैच होंगे. इसके बाद 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल और सेमीफाइल समेत पांच मैच रायपुर में खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series0 के मुकाबले IPL की तरह ही दो समय पर खेले जाएंगे. जिस दिन एक मैच खेला जाएगा, उस दिन मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप Colors Cineplex, Colors Cineplex Superhits और Sports18 Khel पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV और Voot पर उपलब्ध होगी.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कितनी टीमें खेल रही हैं?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में न्यूजीलैंड लीजेंड्स, इंडिया लिजेंड्स, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीमें भाग ले रही है. 

रोड़ सेफ्टी में ये लीजेंड्स आएंगे नजर 
इंडिया लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.

न्यूजीलैंड लीजेंड्स-रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, और हामिश बेनेट.

आस्ट्रेलिया लीजेंड्स-शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डिर्क नानेस, नाथन रियरडन , और चाड सेयर्स.

वेस्टइंडीज लीजेंड्स - ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी.

इंग्लैंड लीजेंड्स - इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शॉफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय.

बांग्लादेश लीजेंड्स - शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महरब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, और तुषार इमरान.

श्रीलंका लीजेंड्स - टीएम दिलशान(कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमीका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनवीरा ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखर, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा.

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स - जोंटी रोड्स(कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक , टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, और ज़ेंडर डी ब्रुस.

कानपुर पहुंची टीम 
कानपुर में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. 10 सितंबर को पहला T20 मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में डे-नाइट खेला जाएगा, जिसके लिए कई टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं और व्यवस्थाओं को देखते हुए कानपुर के बड़े होटलों में ढाई सौ से ज्यादा रूम भी बुक किए गए हैं. 

Haryanvi  Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर हरियाणी भाभी ने ब्लैक सूट में मचाई तहलका, डांस स्टेप की हो रही चर्चा 

Read More
{}{}