trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01482785
Home >>Uttar Pradesh

Rescue Operation: चील को बचाने के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई पर अटका फायर फाइटर, जानिए पूरा मामला

UP News: यूपी के मेरठ में पेड़ पर फंसी चील को बचाने के चक्कर में दमकलकर्मी 40 फीट की ऊंचाई पर फंसा, जानिए फिर क्या हुआ?

Advertisement
Rescue Operation: चील को बचाने के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई पर अटका फायर फाइटर, जानिए पूरा मामला
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Dec 12, 2022, 05:30 PM IST

पारस गोयल/मेरठ: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मेरठ ( Meerut ) में पेड़ पर चील के फंसने का मामला सामने आया है. जहां पेड़ पर फंसी चील को बचाना दमकल कर्मियों को उस वक्त भारी पड़ गया, जब चील को बचाने के चक्कर में दमकल कर्मी खुद 40 फीट की ऊंचाई पर जा फंसे. आइए बताते हैं इसके बाद क्या हुआ.

Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल

मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आईजी ऑफिस के पास का है. जहां दमकल विभाग को पेड़ पर एक चील फंसने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे. और चील को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन में जुट गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में आई तकनीकी खराबी
जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग की हाईटेक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में तकनीकी खराबी हो गई. इसके चलते दो से तीन दमकलकर्मी चालीस फीट की ऊंचाई पर फस गए. दमकल कर्मियों के चालीस फीट की ऊंचाई पर फंसे होने की सूचना के चलते आस-पास हड़कंप मच गया.

Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें

दमकलकर्मियों को उतारने के लिए घंटों तक चलती रही आजमाइश 
आपको बता दें कि दमकल विभाग की टीम ने अपने कर्मचारियों को नीचे उतारने के काफी प्रयास किया. बता दें कि ये आजमाइश घंटों तक चलती रही. काफी जद्दोजहद के बाद दमकलकर्मियों को सकुशल उन्हें नीचे उतार लिया. इस दौरान घटना स्ठल पर लोगों की भी जमा हो गई.

UP Nikay Chunav 2022: कब से शुरू हुई नगर निगम की कहानी, कब-कब हुई सभी नगर निगम की स्थापना

Read More
{}{}