trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01632530
Home >>Uttar Pradesh

अयोध्या में रामनवमी की धूम: सोने का मुकुट और पीले वस्त्र में रामलला ने दिए दर्शन, कपाट खुलते ही भक्तों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

Ayodhya Ramnavmi: राम लला अगले साल भव्‍य राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे... ऐसे में यह आखिरी जन्‍मोत्‍सव है जब प्रभु राम अस्‍थाई मंदिर में विराजमान हैं..... अगले साल की राम नवमी में प्रभु रामलला भव्‍य राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान मिलेंगे... jराम की नगरी में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है....  

Advertisement
अयोध्या में रामनवमी की धूम: सोने का मुकुट और पीले वस्त्र में रामलला ने दिए दर्शन, कपाट खुलते ही भक्तों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
Stop
Preeti Chauhan|Updated: Mar 30, 2023, 01:16 PM IST

Ayodhya Ramnavmi: देश में आज बहुत ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. राम जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. यहां सुबह से ही भक्तों के आने का तांता लगा हुआ है. इस साल रामनवमी के मौके पर कई भव्‍य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

Happy Ram Navami 2023 Wishes: भगवान राम का जन्मोत्सव आज, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें राम नवमी की शुभकामनाएं

नए मंदिर में विराजमान होंगे राम लला
अयोध्या का राम मंदिर परिसर'जय श्री राम' के नारे से गुंजायमान हो रहा है. पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से पवित्र हो रहा है.अगले साल यानी 2024 की रामनवमी से पहले रामलला नए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामनवमी पर अयोध्या के मंदिरों में बधाई गायन की धूम है.

राम लला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़
बता दें कि आज राम नवमी के दिन राम लला का दर्शन सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक हुए और शाम को 2 बजे से 7.30 बजे राम जी के दर्शन कर सकेंगे.  प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर के गर्भगृह को भव्य रूप से सजाया गया है. भगवान को सोने का मुकुट और दिव्य रत्नों से युक्त हार आदि पहनाया गया है.  राम जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर आयोजित रामायण कान्‍क्‍लेव में विदेशी और देश के जाने माने कलाकार दोनों दिन राम कथा पर कार्यक्रम देंगे

भगवान राम के प्रकट होने पर गाए जाने लगे मंगल गीत
रामनवमी के मौके पर गुरुवार दोपहर 12 बजे भगवान राम प्रकट हुए. इसी बीच कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित 10 हजार से ज्यादा मंदिरों में मंगल गीत गूंजने लगे.  कनक भवन में पुष्प वर्षा की गई. राम जन्मभूमि दरबार समेत पूरे मंदिर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया.  अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला की रामनवमी पर पहली तस्वीरें सामने आईं.  इसमें रामलला पीले वस्त्र पहने हुए हैं और उनके मस्तक पर  सोने का मुकुट और हार सुशोभित हो रहा है.   राम जन्मभूमि के अलावा, कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला और हनुमत निवास सहित रामनगरी के 10 हजार मंदिरों में मंगल ध्वनि गूंज रही है. 

हवाई दर्शन की व्‍यवस्‍था
राम नवमी के अवसर पर पहली बार राज्‍य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन ने हेलीकाप्‍टर से हवाई दर्शन की सेवा उपलब्‍ध करवाई है. ये सेवा बुधवार से शुरू हो गई है.  जिसके लिए सरयू अतिथि गृह के निकट हेली पैड स्‍थल निर्धारित किया गया है, जहां से श्रद्धालु व पर्यटक हवाई दर्शन कर सकेगें. 29 मार्च से शुरू हुआ यह दर्शन अगले 15 दिनों तक चलेगा.  इसके लिए हर व्यक्ति को 3 हजार रुपये चुकाने होंगे.  

तेजी से किया जा रहा राममंदिर का निर्माण कार्य
वहीं राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये अपने तय समय से 3 महीने पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा. भगवान श्रीराम का मंदिर 1800 करोड़ रुपये से बन रहा है.

 करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या
रामनगरी की परिधि में अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अयोध्या पहुंचे भक्तों ने बुधवार को सबसे पहले पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई.  बुधवार शाम होते ही पूरी रामनगरी जन्मोत्सव के उल्लास में भव्य सजावट से जगमग हो उठी.

 

Chaitra Mahanavmi 2023: चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन हो रही है मां सिद्धिदात्री की पूजा, मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
 

 

Read More
{}{}