trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01446488
Home >>Uttar Pradesh

UP NEWS: राम रहीम को बिना अनुमति सत्संग करना पड़ा भारी,पुलिस ने हिरासत में लिया

 Ram Rahim News: बताया जा रहा है कि लालच देकर इस सत्संग के लिए भारी भीड़ जुटाई गई थी.कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों समेत हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए थे....

Advertisement
UP NEWS: राम रहीम को बिना अनुमति सत्संग करना पड़ा भारी,पुलिस ने हिरासत में लिया
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 18, 2022, 09:05 AM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राम रहीम ( Ram Rahim) के सत्संग में उस समय हड़कंप मच गया, जब हिंदू संगठनों ने इस सतसंग का विरोध जताते हुए बाबा रामदेव की पोस्टर फाड़ दिए. बगैर परमिशन चल रहे इस सत्संग की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सत्संग करा रहे आयोजक को हिरासत में लिया है. इस दौरान हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध जताते हुए आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बाबा राम रहीम बलात्कार हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी हैं.

लालच देकर लोगों को बुलाने का आरोप 
मामला थाना रोजा के विष्णु वाटिका का है जहां राम रहीम का सत्संग आयोजकों ने कराया था. बताया जा रहा है कि लालच देकर इस सत्संग के लिए भारी भीड़ जुटाई गई थी.कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों समेत हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए थे. यही नहीं इस सत्संग के लिए छात्र छात्राओं को भी बुलाया गया था. इस बात की खबर हिंदू संगठनों को लगी तो वह अपनी टीम के साथ सत्संग में जाकर इसका विरोध जताने लगे. हंगामा कर रहे हिंदू संगठनों ने राम रहीम के लगे पोस्टरों को फाड़ते हुए इस सत्संग का जमकर विरोध किया. हंगामा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बगैर परमिशन कर रहे सत्संग के आयोजकों को हिरासत में लिया है. कार्यक्रम को तत्काल बंद करा दिया गया. हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के लोगों ने आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को 2017 में अपनी शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. साथ ही दो साल पहले एक पत्रकार की हत्या मामले में आजीवन कारावास और 18 अक्टूबर 2021 को पंचकूला की सीबीआई की एक विशेष अदालत ने रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भी उम्र कैद की सजा सुनाई है. फिलहाल पैरोल पर बाहर है

 

 

 

Read More
{}{}