trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01543034
Home >>Uttar Pradesh

यूपी में बारिश के साथ ओले का दौर जारी, जानें अगले कितने दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे काले बादल

यूपी के बिजनौर समेत कई जगहों पर मंगलवार को भी बारिश के साथ ओले गिरे. अगले कुछ दिनों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी. 

Advertisement
यूपी में बारिश के साथ ओले का दौर जारी, जानें अगले कितने दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे काले बादल
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jan 24, 2023, 11:45 PM IST

UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर ठंड लौट आई है. मंगलवार शाम को यूपी के बिजनौर और बरेली समेत कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. इसके चलते भीषण ठंड का अहसास हुआ. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक ठंड और घने कोहरे के साथ ही कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है.  

तापमान में गिरावट दर्ज 
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. ठंड के बीच अब बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ाती नजर आ रही है.  सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश ने लोगों को भिगोया. मंगलवार को भी प्रदेश में न्यूनतम पारा अधिकांश शहरों में 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया.

अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना 
मौसम के बदले तेवर बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों को गरज-चमक के साथ तेज बारिश में भिगा सकते हैं. मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जताया है. 25 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 29 जनवरी तक गरज-चमक, बदली- बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है.

हफ्तेभर बाद मिलेगी राहत 
मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह भर ठंड से राहत रहेगी. दिन का पारा 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 24-25 जनवरी से दिखाई देगा. तब बादल छाए रहने के साथ दो-तीन चरणों में बारिश हो सकती है. एक हफ्ते तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. पूर्वी हवाओं के जोर से ठंड से राहत रहेगी. 

WATCH: फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें यूपी-उत्तराखंड में कैसा रहेगा हाल

Read More
{}{}