trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01570983
Home >>Uttar Pradesh

Pulwama martyrs : पुलवामा हमले में शहीद CRPF जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले-जवानों का सर्वोच्च बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे

Pulwama attack martyrs : देश आज 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले की बरसी मना रहा है. हम पुलवामा अटैक में शहीद 40 सीआरपीफ जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए थे.    

Advertisement
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Feb 14, 2023, 01:50 PM IST

Pulwama attack anniversary 2023 : पूरा भारत आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 4 साल पहले सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीदों को याद कर रहा है. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने इन जवानों को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा. हम आज उन वीर नायकों को याद कर रहे हैं. हम उनके सर्वोच्च बलिदानों को हमेशा याद रखेंगे. उनका साहस हमें मजबूत औऱ विकसित भारत बनाने की प्रेरणा देता है.

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को देश भर से श्रद्धांजलि दी जा रही है. तमाम अन्य हस्तियों ने भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की उस कायराना हरकत की भर्त्सना की है. साथ ही शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है. 

देश के पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी उन वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. नायडू ने पुलवामा में कायराना हमले की निंदा भी की है और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है.

पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को खुदकुश हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को सीआरपीएफ जवानों की बसों के काफिले में घुसा दी थी. उसके बाद कार में उसने विस्फोट कर दिया था. इस आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवानों की जान चली गई थी. पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकी हमले के जवाब में वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था. इसमे आतंकी प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया गया था.

इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी. इसके जवाब में इंडियन एयरफोर्स के तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. हालांकि उनका मिग-21 भी पाकिस्तानी मिसाइल की चपेट में आ गया था. लेकिन वो पैराशूट लेकर कूद गए. हालांकि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर क्षेत्र में पहुंच गया. जहां भारी दबाव के बाद पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल वापस भारत भेजा. 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1570926","source":"Bureau","author":"","title":"देखिये इतिहास में 14 फरवरी के दिन क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं","timestamp":"2023-02-14 09:49:13","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

14 February History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 14 फरवरी को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1556 - अकबर को 13 वर्ष की आयु में मुगल सम्राट बनाया गया. 1933: अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का जन्म हुआ. 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों की बस पर आतंकी हमले से 39 जवानों की मौत हो गई थी.

\n","playTime":"PT1M15S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1402ZUP_HISTORY_PRUP.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/14-february-history-in-hindi-major-news-events-in-history-gk-history-of-world-and-india-samanya-gyan-pulwama-attack-anniversary/1570926","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/02/14/1595592-history.jpg?itok=LDw_usgM","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"1570926","source":"Bureau","author":"","title":"देखिये इतिहास में 14 फरवरी के दिन क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं","timestamp":"2023-02-14 09:49:13","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

14 February History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 14 फरवरी को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1556 - अकबर को 13 वर्ष की आयु में मुगल सम्राट बनाया गया. 1933: अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का जन्म हुआ. 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों की बस पर आतंकी हमले से 39 जवानों की मौत हो गई थी.

\n","playTime":"PT1M15S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1402ZUP_HISTORY_PRUP.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/14-february-history-in-hindi-major-news-events-in-history-gk-history-of-world-and-india-samanya-gyan-pulwama-attack-anniversary/1570926","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/02/14/1595592-history.jpg?itok=LDw_usgM","section_url":""}