trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01217854
Home >>Uttar Pradesh

Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में मदरसे के छात्रों का नाम आया सामने, स्टूडेंट्स को किसने भड़काया जांच करेगी पुलिस


Prayagraj Violence: प्रयागराज में हुई हिंसा में मदरसे के छात्रों का नाम आया सामने, पुलिस कर रही जांच
 
 

Advertisement
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में मदरसे के छात्रों का नाम आया सामने, स्टूडेंट्स को किसने भड़काया जांच करेगी पुलिस
Stop
Updated: Jun 13, 2022, 09:32 AM IST

मो.गुफरान/प्रयागराज: जुमे के दिन संगमनगरी अटाला में हुए बवाल में मदरसे के छात्र भी शामिल थे.  ये छात्र खुल्दाबाद स्थित दारुल उलूम मदरसा गरीब नवाज से संबंधित थे.  पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने चेहरों पर नकाब, रुमाल बांधकर पत्थरबाजी की थी.  पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन छात्रों को किसने भड़काया.

Video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की 30 बड़ी खबरें बस 3 मिनट में, फटाफट हो जाएं अपडेट

 

मदरसा गरीब नवाज दारुल उलूम के छात्रों की भूमिका संदिग्ध
प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे के दिन हुई हिंसा की घटना में मदरसा गरीब नवाज दारुल उलूम के छात्रों की भूमिका भी मानी जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मदरसे के छात्रों ने चेहरे पर नकाब और रुमाल बांधकर घटना वाले दिन पुलिसकर्मियों और प्रशासन के ऊपर पत्थरबाजी की थी. 

पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा
ऐसे में पुलिस अब इस पूरे घटना को लेकर जांच का दायरा बढ़ा चुकी है. पुलिस मदरसे के छात्रों की वास्तविक भूमिका को जानने में जुटी है कि आखिर इन मदरसे के छात्रों को किसके इशारे पर भड़काया गया. कौन लोग थे जिन्होंने मदरसे के छात्रों को निकालकर पत्थरबाजी की घटना में शामिल कराया.  इस संबंध में मदरसे के शिक्षकों से भी पूछताछ की तैयारी है.

मदरसे के प्रिंसिपल ने किया छात्रों की कैसी भी भूमिका से इंकार
हालांकि इस पूरे प्रकरण पर मदरसे के प्रिंसिपल ने यहां के छात्रों की भूमिका से इंकार किया है. यहां के बच्चे मदरसे के अंदर ही रहते हैं. जु्मा की नमाज मदरसे के अंदर ही हुई, कोई भी बच्चा बाहर नहीं गया था. प्रिंसीपल ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो प्रशासन को सहयोग करेंगे. इस मदरसे का नाम सामने आने की बात पर उन्होंने कहा कि जिस समय अटाला में हिंसा हुई वो यहां से करीब ही है. जब ये घटना हुई तो लोग इधर की तरफ आ गए थे इसलिए लोगों ने समझा कि ऐसा कुछ है. उन्होंने कहा कि हमारे मदरसे का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 13 जून के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

Read More
{}{}