trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01378907
Home >>Uttar Pradesh

PM Kisan Yojna: खाते में कब आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त, अब आया ये लेटेस्ट अपडेट

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Advertisement
PM Kisan Yojna: खाते में कब आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त, अब आया ये लेटेस्ट अपडेट
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Oct 03, 2022, 08:24 PM IST

PM Kisan 12th Instalment Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) की 12वीं किस्त का इंतजार अभी भी किसान कर रहे हैं. अभी तक खबरें आ रही थीं कि किस्त का पैसा 30 सितंबर को ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पैसा आने की टकटकी लगाए बैठे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद अभी भी किसानों का इंतजार बरकरार है कि खाते में 2 हजार रुपये कब आएंगे.

कब आ सकती है किस्त 
पीएम किसान की किस्त को लेकर नया अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार किसानों को दिवाली पर पीएम किसान किस्त का गिफ्ट दे सकती है. अब तक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. पहले जहां खबर थी कि 

पीएम किसान योजना के तहत मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा साल में तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. योजना के तहत तकरीबन 12 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिलता है. 

ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
बता दें, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को कराना अनिवार्य कर दिया है.अब बिना केवाईसी के किसानों की किस्त का पैसा अटक सकता है. दरअसल, अपात्रों के योजना का लेने के खूब मामले सामने आ रहे थे, जिसकी वजह से सरकार ने ये फैसला किया है. वहीं, जिन अपात्रों ने धोखाधड़ी कर योजना का लाभ उठाया है, उनसे पैसे की रिकवरी भी की जा रही है.

ऐसे देखें पीएम किसान का स्टेटस
1. सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद दाएं तरफ 'लाभार्थी की स्थिति' टैब पर क्लिक करें.
3. यहां  पर आधार संख्या या अकाउंट नंबर दर्ज करें.
4. इसके बाद 'डेटा प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें. 
5. इसके बाद लाभार्थी के आधार पर स्थिति का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा. 
6. यहां राशि प्राप्त करने के लिए आपका नाम लाभार्थी सूची में होना चाहिए. 

Read More
{}{}