trendingPhotos1579045/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Food Combinations: चाय-पराठे को एक साथ खाने से बिगड़ सकती है आपकी हेल्थ, सेहत के लिए जहर है ये फूड कॉम्बिनेशन

Food Combinations: क्या आप जानते हैं कि जो साथ के साथ पराठा हम बड़े ही स्वाद के साथ खाते हैं वो आपको गंभीर नुकसान पहुंचाता है.


 

 

 

 

 

Advertisement
1/5
डायबिटीज की समस्या
डायबिटीज की समस्या

Food Combinations: एक्सपर्ट का कहना है कि ज्यादा चाय-पराठे खाने के कारण डायबिटीज की भी समस्या हो सकती हैं.  कई बार इस वजह से भी शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ सकती है.

 

2/5
एक साथ सेवन करना खतरनाक
एक साथ सेवन करना खतरनाक

Food Combinations: चाय और परांठे का एक साथ सेवन काफी घातक साबित हो सकता है. 

 

3/5
लिवर को हो सकता है नुकसान
लिवर को हो सकता है नुकसान

Food Combinations: पराठे और चाय में वसा ज्यादा होती है. दरअसल दूध वाली चाय में फैट ज्यादा होता है और पराठे तेल से बने होने के कारण वसा युक्त होते हैं. जिसका असर खराब लिवर पर पड़ता है.

 

4/5
पांचन तंत्र पर पड़ता है असर
पांचन तंत्र पर पड़ता है असर

Food Combinations: इसका सीधा असर हमारे पांचन तंत्र पर पड़ता है. ये पचने में काफी समय लेता है. जिसका सीधा असर हमारे पाचन तंत्र  पर पड़ता है. 

 

5/5
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर

Food Combinations: हाई ब्लड प्रेशर खाली पेट में खाने से काफी नुकसान होता है.  चाय और परांठे में मौजूद फैट और तेल आपके शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ाने का काम कर सकते हैं. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी आपको हो सकती हैं.

 





Read More