trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01618304
Home >>Uttar Pradesh

UP News :यूपी में नई जेलों से कसेगी अपराधियों पर नकेल, योगी सरकार इन 11 जिलों में बनाएगी कारागार

UP News : उत्तर प्रदेश की जेल ओवरक्राउडिंग की समस्या से जूझ रही हैं. इस चुनौती के समाधान के लिए योगी सरकार 11 ऐसे जिलों में जेल बनाने जा रही है, जहां अब तक यह व्यवस्था नहीं  है. आइए जानते हैं कहां-कहां नई जेल बनेगी.

Advertisement
UP Prison
Stop
Arvind Kumar |Updated: Mar 20, 2023, 12:38 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का फैसला लिया है. इनमें 11 ऐसे जिले हैं, जहां अभी कोई जेल नहीं है. इसके अलावा एक केंद्रीय कारागार और नौ जिलों में दूसरी जेल के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है. अमेठी, महोबा, कुशीनगर, चंदौली, औरेया, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही, हाथरस, शामली में नई जेलों के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं ललितपुर में नये केंद्रीय कारागार का निर्माण होना है. ललितपुर में ही एक हजार बंदी क्षमता के दूसरे जिला कारागार का भी निर्माण होगा. बरेली की पुरानी जेल के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए राशि मंजूर कर दी गई है.

मुरादाबाद, मुजफ्फनगर में तीन-तीन हजार, शाहजहांपुर, बदायूं, वाराणसी में दो-दो हजार, जौनपुर, रामपुर में एक-एक हजार और कानपुर नगर में 5 हजार बंदी क्षमता के जिला कारागार के निर्माण की कवायद जारी है. मार्च के आखिर में श्रावस्ती में 502 और प्रयागराज में 2,688 बंदी क्षमता का जिला कारागार बनकर तैयार हो जाएगा. नई जेलों के निर्माण का लक्ष्य 2 से 5 साल का तय किया गया है. 

एडवांस तकनीक से होगी निगरानी

राज्य में बनने वाली इन नई जेलों में कैदियों पर निगाह रखने के लिए अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम, बॉडी वॉर्न कैमरा और अन्य टेक्निकल सिस्टम लगाए जाएंगे. इससे खूंखार कैदियों की सघन निगरानी की जा सकेगी. 

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, CM योगी होते तो न होती बेटे की हत्या, 2024 में वोट देने को होंगे मजबूर

ओवर क्राउडिंग से मिलेगी निजात
मौजूदा समय में राज्य की 74 जेलों की क्षमता 62281 बंदियों की है, जबकि इनमें करीब 1 लाख 18 हजार 221 बंदी निरुद्ध हैं. ऐसे में जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या को दूर करना चुनौतीपूर्ण है. इसके लिए नई जेलों के निर्माण के साथ पुरानी जेलों में और बैरकों की मरम्मत करनी होगी.

Watch: नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से भिड़ गई महिला, देखें हाई-वोल्टेज ड्रामा

Read More
{}{}