trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01414313
Home >>Uttar Pradesh

माही श्रीवास्तव और नेहा राज का 'उग हे सुरुज देव' छठ गीत यूट्यूब पर छाया, देखें वीडियो सॉन्ग

Bhojpuri Song: छठ महापर्व आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस मौके पर एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज हो रहे हैं. इसी में नेहा राज का नया सॉन्ग 'उग हे सुरुज देव' रिलीज किया गया है. 

Advertisement
माही श्रीवास्तव और नेहा राज का 'उग हे सुरुज देव' छठ गीत यूट्यूब पर छाया, देखें वीडियो सॉन्ग
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 28, 2022, 03:12 PM IST

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में रोजाना एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज हो रहे हैं. इन गीतों को भोजपुरिया समाज के अलावा गैर भोजपुरी भाषियों का भी भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है. भोजपुरी के सुपरसिंगर-एक्टर अभी अलग अलग म्यूजिक कंपनियों से अपने छठ गीत रिलीज कर रहे है. जिनके व्यूज लाखो की संख्या में आ रहे हैं.

इस बीच वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से सिंगर नेहा राज का नया सॉन्ग 'उग हे सुरुज देव' रिलीज किया गया है,  जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस भोजपुरी गाने पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस सॉन्ग को भोजपुरी इंडस्ट्री सुपर हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया है. जिन्होंने ऐसे गाने में परफॉर्म करके अपने हॉट एंड बोल्ड छवि को तोड़ दिया है. गाने में उन्होंने  अपनी सादगी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनके चेहरे के एक्सप्रेसशन से दर्शकों की निगाह नहीं हटाती है.

छठ ऐसा माहपर्व है जिसमें उगते सूरज को और ढलते सूरज को अर्ध दिया जाता है. ऐसा कुछ माही इस छठ गीत में कर रही हैं, और गा रही हैं 'उग हे सुरुज देव'. ये छठ गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है. वहीं, इसकी सिंगर नेहा राज हैं. लेखन अर्जुन शर्मा ने किया है. इसका मधुर संगीत शम्स जमील ने तैयार किया है. निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. डायरेक्शन की बाते करें तो रवि पंडित ने इसका निर्देशन किया है और एडिट दीपक पंडित ने किया है.

इसके अलावा छठ व्रत करने वाले भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रोजाना छठ गीत रिलीज किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सिंगर नेहा राज की मधुर आवाज में छठ गीत 'केरवा के पतवा पर' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. 

Read More
{}{}