trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01675613
Home >>Uttar Pradesh

LSG vs RCB Head To Head: लखनऊ-आरसीबी की आज इकाना में होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

LSG vs RCB Head To Head: लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन दूसरी बार भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमों के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड  आंकड़े. 

Advertisement
LSG vs RCB Head To Head: लखनऊ-आरसीबी की आज इकाना में होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
Stop
Shailjakant Mishra|Updated: May 01, 2023, 12:23 PM IST

LSG vs RCB Head To Head: लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए अब तक आईपीएल का 16वां सीजन जबरदस्त रहा है. टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 में  जीत के साथ टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है. LSG आज 9वें मैच में अंकतालिका में छठवें नंबर पर स्थित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. जानिए दोनों टीमों के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं. 

मैच की डिटेल (LSG vs RCB Match Details) 
लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के बीच होने वाला मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच को टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि जियो सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा पाएंगे. 

कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड  (LSG vs RCB Record) 
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीजन भिड़ंत हो चुकी है. जहां आखिरी गेंद तक चला हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला था. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसे लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. 

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले ही खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने दो मैच मे जीत दर्ज की है जबकि इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच लखनऊ के खाते में गया था. 

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (LSG Probable Playing 11) 
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 (RCB Probable Playing 11) 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज. 

 

 

 

Read More
{}{}