trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01430562
Home >>Uttar Pradesh

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद गंगा के घाटों पर स्नान को उमड़ी भीड़

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8 November 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद गंगा के घाटों पर स्नान को उमड़ी भीड़  

Advertisement
LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद गंगा के घाटों पर स्नान को उमड़ी भीड़
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 08, 2022, 06:44 PM IST
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8 November 2022:साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज लगेगा. नौ घंटे पहले सूतक काल के चलते मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश में आयुष कॉलेजों (Ayush College) में NEET बिना एडमिशन पाने वाले सभी 891 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. यूपी सरकार ने इस मामले में सोमवार को ही CBI जांच की सिफारिश की थी. कई अफ़सरों को निलंबित भी किया गया था.  सीएम योगी हेमा मालिनी के प्रोग्राम 'महारास' कार्यक्रम में शामिल होंगे.वाराणसी-ज्ञानवापी परिसर को लेकर भगवान आदि विशेश्वर विराजमान केस में कोर्ट दे सकती है आदेश. तेजप्रताप के मैनपुरी से चुनाव लड़ने पर लग सकती है मुहर. प्रियंका चोपड़ा का लखनऊ में विरोध, जगह-जगह लगे पोस्टर. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. 

Read More
{}{}